Thursday 16 June 2016

दुमका, दिनांक 15 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 314 
खाद का कालाबाजारी ना हो इस लिए अधिक से अधिक लाईसेंसी खाद दुकानों का निबंधन किया जाय। आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह ने तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही विकास योजनाओं की प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में संयुक्त कृषि निदेषक को यह निदेष दिया। ताकि खाद एवं बीज का वितरण सही तरीके से हो सके। आयुक्त ने निदेष दिया कि पषुपालन हेतु जिन व्यक्तियों को लोन दिया गया है उनकी वर्तमान स्थिति क्या है, इसका पता लगाकर यथा शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध किया जाय। उन्होंने यह भी निदेष दिया कि किस किस योजना में सफलता का प्रतिषत क्या है इसकी सूची उपलब्ध की जाय। आयुक्त ने निदेष दिया है कि अगली बैठक में सभी बैंक के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाय तथा ऐसे सभी आवेदनों को संकलित किया जाय। जिसमें कोई त्रुटि नहीं रहने के बावजूद भी बैंक का ऋण स्वीकृत नहीं किया गया है। बैठक में भवन निर्माण योजना मरम्मति कार्य एवं सिविल डिपोजिट, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु, आंगनबाड़ी भवन, एन0आर0ई0पी0, स्वच्छ भारत मिषन, शहरी जलापूर्ति, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति, विद्यालयों में डीडीटी लगाने, विद्यालय में शौचालय, एआईबीपी एवं लघु सिंचाई विभाग की योजनायें, भूमि संरक्षण विभाग की योजनायें, सर्वषिक्षा अभियान, मध्यान भोजन योजना, षिक्षक विहीन विद्यालयों में षिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, पषुपालन विभाग कृषि विकास योजनायें, फसल बीमा योजनाओं आदि की समीक्षा की गई। 
बैठक मंे आयुक्त संताल परगना प्रमंडल दुमका बालेष्वर सिंह, मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता दुमका, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल दुमका/देवघर, अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई अंचल दुमका/देवघर, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग अंचल दुमका, अधीक्षण अभियंत भवन अंचल दुमका, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विषेष अंचल दुमका, क्षेत्रीय उपनिदेष स्वास्थ्य सेवायें, पषुपालन एवं षिक्षा संताल परगना प्रमंडल, दुमका, संयुक्त कृषि निदेषक संताल परगना प्रमंडल दुमका, आयुक्त के अवर सचिव मदन मोहन झा आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment