Monday, 13 June 2016

दुमका, दिनांक 13 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 306 
झारखण्ड एवं पष्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का दुमका में आगमन..
झारखण्ड नेत्रहीन क्रिकेट टीम एवं पष्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का दुमका में आगमन हो चुका है। इनके सम्मान में आज दिनांक 13 जून 2016 को सूचना भवन के प्रांगण में एक सम्मान समारोह सह भोज का आयोजन किया जा रहा है। 
झारखण्ड की ओर से गोलू कुमार, कप्तान (बी1), सुजीत मुंडा (बी1), संतोष भगत (बी1), संजय ऊराॅव (बी1), गोपाल मरांडी (बी1), राजीव रंजन (बी2), सुनील कुमार राय (बी2), हरिलाल टुडू (बी2), मुकुंद मेहरा (बी3), राहुल कुमार (बी3), रोहित कुमार महतो (बी3), मकर लोहरा (बी3) एवं नितेष कुमार यादव (बी3) खेलेंगे। 
पष्चिम बंगाल की ओर से तन्मय भौमिक (कप्तान) (बी1), गौतम डे (बी1), नवीन बेसरा (बी1), अभिमन्यु नस्कर (बी1), सौरभ पुरकेत (बी1), सुरजीत घोड़ा (बी2), मन्टू दास (बी2), महादेव जाना (बी2), सीताराम मांझी (बी2), साहब हुसैन (बी2), सोमनाथ हेम्ब्रम (बी3), बमन दीप्तो पाल (बी3), सुरोजीत राय (बी3) एवं दीव्येन्दु महथा (बी3) खेलेंगे।
द्विराज्यीय नेत्रहीन क्रिकेट सिरीज में सम्मिलित होंगे स्कोरर सौमिक बनर्जी एवं आकाष महतो। मैच रेफरी की भूमिका में विवेक कुमार सिंह अम्पायर अमित कुमार सिंह, मुख्य अम्पायर विनित कुमार सिंह एवं मैच आॅबजर्वर के रूप में चिन्मय मंडल की भूमिका अहम होगी। 
बताते चलें कि (बी1) श्रेणी के खिलाड़ी वैसे होते हैं जो पूरी तरह नेत्रहीन होते हैं जिन्हें कुछ भी दिखलाई नहीं देता है। (बी2) श्रेणी के खिलाड़ियों को 2 मीटर तक ही दिखलाई पड़ता है जबकि (बी3) श्रेणी के खिलाड़ियों को अधिकतम 5 मीटर तक की ही चीजें दिखलाई पड़ती है। प्लेईंग एलेवन में कम से कम 4 खिलाड़ी (बी1) श्रेणी का होना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment