Thursday, 2 June 2016

दुमका, दिनांक 02 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 274 
हर हाल में दूर हो गरीबी...
- अमर कुमार बाउरी, मंत्री
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, झारखण्ड

झारखण्ड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी जो दुमका जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष हैं ने समीक्षा बैठक में कहा कि हमसब का एक ही ध्येय है कि हरहाल में गरीबी दूर होनी चाहिए।  बैठक में मंत्री ने कहा कि सभी सदस्य मिलकर सकारात्मक सुझावों से जिला योजना के निर्माण एवं उसके कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देष्य जनता को अधिक से अधिक सेवायें उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलाये जा रहे लगभग सभी योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। योजनाओं का लाभ सभी वास्तविक लाभुकों तक पहुँच पाये इसमें सदस्यों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। बैठक में गरीबी हटाओ, जनषक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए षिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कलयाण, महिला कलयाण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास, ई-षासन आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने इस योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई गम्भीर सुझाव भी दिये। 
इससे पूर्व दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने नये सदस्यों से परिचय प्राप्त कर सबों को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। 
बैठक में मंत्री राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, झारखण्ड अमर बाउरी, विधायक षिकारीपाड़ा, नलिन सोरेन, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहर्त्ता इन्दू कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपध्यक्ष दिनेष दत्ता, सदस्य सुरेष मुर्मू, सदस्य मुकेष कुमार अग्रवाल, सदस्य प्रिया रक्षित, सदस्य किषोरेन्द्र कुमार दास, सदस्य मनोज दास, सदस्य गौरी शंकर यादव, सदस्य सिताराम पाठक  सहित जिले के तमाम आलाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment