Thursday, 23 June 2016

दुमका, दिनांक 23 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 330 
खेलकूद संघ से जुड़े सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं जिन्होंने गत दिनों एटीम ग्राउंड में आयोजित झारखण्ड और पष्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम के बीच बीस-बीस ओवरों के तीन मैचों के क्रिकेट श्रृंखला को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई। उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सूचना भवन में जिला खेलकूद संघ की एक बैठक में यह बात कही। अवसर पर भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह झारखण्ड नेत्रहीन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने जिला खेलकूद  संघ दुमका के सभी सदस्यों का बेहतर मेजबानी को लेकर आभार प्रकट किया तथा कहा कि पूरे देष में दुमका का नाम अच्छे मेजबानी के कारण गौरवान्वित हुआ है। अवसर पर दुमका में आयोजित नेत्रहीन क्रिकेट श्रृंखला से सम्बन्धित एक वृतचित्र भी दिखाया गया।
इस अवसर पर उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, नेत्रहीन क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह झारखण्ड नेत्रहीन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सचिव नेत्रहीन क्रिकेट झारखण्ड अमीत कुमार सिंह, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, बी बी गुहा, गोविन्द प्रसाद, हैदर हुसैन, वरुण कुमार, अरविन्द कुमार, विधापति झा, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, अरविन्द कुमार साह, दीपक झा, षिवनन्दन महतो सुमन्तो कुल्ल, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, स्मिता आनन्द आदि उपस्पित थे।



No comments:

Post a Comment