Wednesday, 15 June 2016

दुमका, दिनांक 14 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 308 
खेलकूद का सामाजिक जीवन में समावेष होना समाज की जीवन्तता का प्रतीक है। दुमका के सामाजिक जीवन में खेलकूद आबोहवा में शामिल है। यह बात दुमका के उपायुक्त ने आज ए-टीम ग्राउन्ड में झारखण्ड और पष्चिम बंगाल के बीच द्विराज्यीय नेत्रहीन क्रिकेट सिरीज के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कही। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी खिलाड़ी अपना अपना सौ प्रतिषत दें। फिर चाहे जीत हो या हार वह स्वीकार्य हानी चाहिये। 
इससे पूर्व जिला खेलकूद संघ के सदस्यों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। डिनेवो स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के साथ दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैदान में आये। आज उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त दुमका तथा विषिष्ट अतिथि प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक दुमका ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा एसपी प्रभात कुमार के आँखों पर काली पट्टी बांधी गई तथा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अन्डर आर्म गेंद फेंका जिसे गेंद के ध्वनि के आधार पर मिडविकेट की ओर एसपी ने धकेल दिया। इस तरह खेल की शुरूआत हुई। सभी खिलाड़ी, आॅफिसियल, खेलकूद संघ के सदस्य तथा सम्मानित अतिथियों और दर्षकों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। 
इस अवसर पर दुमका के डीसी ने दोनों टीमों के बीच टाॅस कराया जिसमें झारखण्ड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। समारोह मंे विषिष्ट अतिथि के रूप में नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित भी उपस्थित थी। 
जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे ने सबका धन्यवाद किया। तथा आयोजन समिति में उद्घाटन उपसमिति की प्रभारी स्मिता आनन्द को धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह का संचालन मदन कुमार ने किया। समारोह में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उपविकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अच्युतानन्द ठाकुर, जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र षिंकू नेषनल स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, आश्रम स्कूल के प्राचार्य अषोक साह, जिला स्कूल के प्राचार्य, सहायक अभियंता रमेष कुमार श्रीवास्तव, मैच रेफरी विवेक कुमार सिंह, मैच अम्पायर अमित कुमार सिंह एवं विनित कुमार सिंह, मैच आॅब्जर्वर चिन्मय मंडल, स्कोरर साॅमिक बनर्जी, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, तथा सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी, दर्षक एवं पत्रकार उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment