दुमका, दिनांक 29 जून 2016 राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2016 वासुकिनाथधाम प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 340
वासुकिनाथधाम में आने वाले कांवरियों के लिए निःषुल्क ठहरने की व्यवस्था रहेगी...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
वासुकिनाथधाम में आने वाले कांवरियों के लिए निःषुल्क ठहरने की व्यवस्था रहेगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विषाल सूचना सहायता षिविर सह कांवरिया आवासन केन्द्र बनाये जायेंगे। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उपायुक्त ने कहा कि नगर पंचायत मेला के शुरू होने के 10 दिन पहले अपनी साफ-सफाई पूरी कर ले। यही एक महत्वपूर्ण दायित्व नगर पंचायत की पूरी प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। समय कम है और तत्पर होकर कार्य करने की आवष्यकता है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से यह कहा कि 10 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। अब कार्य के अड़चन के लिए सफाई देने के बदले कार्य पूरा करें।
अनुमंडल दण्डाधिकारी जिषान कमर ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा और उनका हित सर्वोपरि होना चाहिए। पूरी पवित्रता, निष्ठा और सेवा भावना के साथ सभी कार्य करें। मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सड़क के किनारे होटल, दुकान इत्यादि सुरक्षा मानकों के अनुरूप होने चाहिए। किसी भी परिस्थति में कांवरियों के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती है। निर्धारित स्थल के बाहर सड़क पर अतिक्रमण को सभी दुकानदार स्वयं हटा लें। ताकि प्रषासन को कोई कार्रवाई न करनी पड़े।
समीक्षा एवं निरीक्षण के दौरान उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के अलावा अनुमंडल दण्डाधिकारी जिषान कमर, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, नगर पंचायत अध्यक्ष मन्टु लाहा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, नजारत उपसमाहर्ता डा सुदेष कुमार, मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा, पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियन्ता राम बिलाष साहु, पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियन्ता साधु शरण, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment