Sunday 12 June 2016

दुमका, दिनांक 12 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 303 
जीवन के प्रति हमेषा रहें सकारात्मक...
- कमर अहसन, कुलपति, एसकेएमयू 

जीवन के प्रति आपसबों का सकारात्मक दृष्टिकोण सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायी है। पूरे समाज का यह कर्तव्य है कि समाज में सभी तहर के लोगों को उचित प्रोत्साहन देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में साथ लाये। समाज के सारे लोग मिलकर देष की तरक्की एवं खुषहाली के भागीदार बनें। कुलपति सिदो कान्हु मुर्मू विष्वविद्यालय कमर अहसन ने अपने आवास पर झारखण्ड नेत्रहीन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए आयाजित अभिनन्दन समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि शारीरिक कमियों के बावजूद आप सबों की उपलब्धी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा सबों को उपहार दिया। 
इस अवसर पर कुलपति कमर अहसन, प्रतिकुलपति सत्यनारायण मुण्डा, रजिस्ट्रार पी0के0 घोष, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सहायक कुल सचिव राजकुमार झा, ए.एस. काॅलेज देवघर के प्राचार्य फणिभूषण यादव, विधि काॅलेज के समन्वयक अजय सिन्हा, व्याख्याता अच्युत चेतन, मुख्य अम्पायर सह झारखण्ड नेत्रहीन क्रिकेट टीम के प्रषिक्षक अमित कुमार सिंह, मुख्य अम्पायर सह झारखण्ड नेत्रहीन क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर विनित कुमार सिंह, आयोजन समिति के वित्तीय संयोजक सह जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा षंकर चैबे, मैदान समिति के संयोजक राहुल दास, मीडिया समिति के संयोजक मदन कुमार, भोजन एवं आवासन समिति के संयोजक अरविन्द कुमार, चिकित्सा समिति के संयोजक रंजन कुमार पाण्डेय, पुरस्कार समिति की संयोजिका सुमिता सिंह,  उद्घाटन एवं समापन समिति के संयोजिका स्मिता आनन्द, वरूण कुमार, शैलेन्द्र सिन्हा, दिनेष प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment