Sunday, 5 June 2016

दुमका, दिनांक 05 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 283 
पेड़ है तो जीवन है... 
- डॉ0 लुईस मरांडी, कैबिनेट मंत्री  
विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी ने वन विभाग की ओर से फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर आम जनों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी ने कहा कि पृथ्वी पर जबतक वृक्ष है तभी तक अन्य जीव जन्तुओं का जीवन सम्भव है। वृक्षों से ना सिर्फ हमें खाने पीने तथा जीवन के अन्य उपयोगी संसाधन प्राप्त होते हैं बल्कि जीवन के लिए आवष्यक ऑक्सीजन भी हमें पेड़ पौधों से ही प्राप्त होता है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं षिक्षकों को विद्यालयों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उपायुक्त ने इसी प्रकार की जिले के तमाम नागरिकों से की है।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न कार्यालय परिसरों यथा राजकीय पुस्तकालय, झारखण्ड षिक्षा परियोजना कार्यालय तथा सूचना भवन में वृक्षारोपन करते समय कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये। पेड़ ना सिर्फ उड़ते हुए बादलों को रोक कर उसे वर्षा करने हेतु बाध्य करती है बल्कि अपने जड़ों के माध्यम से मिट्टी को पकड़कर तेज बारिस में भूतल के उपरी सतह जो बेहद उपजाऊ होती है उसे बहने से भी रोकती है। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक कार्यालय में भी वृक्षा रोपन कार्यक्रम किया गया। जहाँ कई फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। वृक्ष लगाने के दौरान उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने तमाम जिला वासियों से अपील की है कि वो जहाँ चाहे वृक्ष अवष्य लगायें तथा नारा दिया कि हम सब का अपना हो एक पेड़। 
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अच्युतानन्द ठाकुर, जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र सिंकू, जिला षिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू, अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी षिवनारायण साह, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ए.के. तिवारी, ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल के अभियंता ए. के. सिंह प्रधानाचार्य $2 बालिका उच्च विद्यालय बाल्मिकी सिंह, प्रधानाचार्य $2 नेषनल उच्च विद्यालय अजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य आश्रम उच्च विद्यालय अषोक कुमार साह, झारखण्ड षिक्षा परियोजना के एपीओ, बीपीओ, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, मध्यमिक षिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो, दिलीप कुमार झा, षिक्षक मदन कुमार, दयानन्द श्रीवास्तव, शषिभूषण श्रीवास्तव, मोहम्मद इफ्तेखर, भोला भारती, विजय कुमार दूबे, पूरण चन्द्र सिंह, मो0 समीम आलम, जमाल नसीर, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मीगण मौजूद थे। 






No comments:

Post a Comment