Tuesday 21 June 2016

दुमका, दिनांक 21 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 324 
दुमका में आज विष्वयोग दिवस के अवसर पर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में प्रातः 6ः30 बजे योग षिविर का उद्घाटन केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्षन भगत, झारखण्ड सरकार की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने दीप प्रज्वलित कर योग षिविर का उद्घाटन किया। 
इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्षन भगत ने कहा कि योग पिछले 5 हजार वर्षों से भारत के ऋषि मुनियों द्वारा हमारी उत्तरोत्तर पीढ़ियों को हस्तांतरित किया हुआ एक अनमोल विरासत है। आज पूरा विष्व योग के महत्व को जान रहा है और उसका अनुसरण कर रहा है। अतीत के तरह भारत एक बार पुनः विष्व गुरू की ख्याति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज 191 देषों में सुबह की शुरूआत योग से हो रही है। यह भारत के लिए गर्व का दिन है। मंत्री ने 14 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी के दिये गये भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि किसप्रकार उन्होंने दुनिया के समस्त दिषों को योग को अपनाये जाने के लिए तैयार किया था।  
समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग व्यक्ति की कार्य क्षमता व कार्य-दक्षता को बढ़ाने में निःसन्देह सहायता करता हैं तथा युवाओं को जगाकर समाज, राष्ट्र व विष्व को कुषल, प्रभावषाली व रचनात्मक नेतृत्व दिलाने में सहयोग करता है। योग पूजा-पाठ की कोई विधा नहीं, यह तो विज्ञानसम्मत एक ऐसी जीवन-षैली हैं जिससे व्यक्ति के समूचे जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन होते हैं। 
संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने कहा कि योग एक ऐसा दर्षन है, जिसके सबल सैद्धान्तिक पक्ष का ही नहीं, अपितु उन्हें बोध कराने वाले क्रियात्मक साधनों का भी ऋषियों ने प्रतिपादन किया है, जिन्हें आचरण में लाकर प्रत्येक मनुष्य अपना कल्याण अपने हाथों करने की योग्यता व क्षमता प्राप्त कर लेता है। आयुक्त ने अपने कार्यालय परिसर में प्रत्येक दिन नियमित रुप से  प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक योग करने की अनुमति दी। 
उपायुक्त ने इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों तथा बड़ी संख्या में आये महिलाओं बच्चों और पुरूषों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सबको नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।
संताल परगना प्रमण्डल के क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अच्चुतानन्द ठाकुर ने प्रत्येक विद्यालय में शनिवार के दिन योग की एक कक्षा रखे जाने की घोषणा की।   
 योग दिवस के अवसर पर इन्डोर स्टेडियम, दुमका में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्षन भगत, समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक, सूचना एवं जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल राम विलास साहु, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी मिथलेष कुमार सिविल सर्जन डा0 विनोद कुमार साह, आयुर्वेदिक चिकित्सा पदा0 षिकारीपाड़ा  डा0 अषोक कुमार सिन्हा, रामेष श्रीवास्तव, अभियंता कुष्णानन्द सिंह, डा0 निर्मल कुमार सिंह एवं जिला के पदाधिकारी, शिक्षक मदन कुमार, सिंहासनी जी, विजय कुमार भगत, कांती ठाकुर, प्रदीप कुमार यादव, राहुल कुमार पाण्डे, राधेष्याम वर्मा, हिमांषु मिश्रा, राम अवतार साह, अवीनाष कुमार, देवेन्द्र प्रसाद ओझा, अरविन्द कुमार, अच्चुता नन्द ठाकुर, मनोज कुमार घोष, जीवन प्रकाष सिन्हा, आर एन मिश्रा, टीम मनेजर दादू स्टार क्लव, विनय कुमार पंडित, ओषक कुमार पंडित, एवं कर्मचारीगण, दुमका जिला के मीडिया बंधु तथा जिले के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पतंजलि के जिला संयोजक सूरज कान्त मंडल, महामंत्री मनोरमा कुमारी यादव, जिला महिला प्रभारी सुभद्रा कुमारी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सह प्रभारी रामकुमार दर्वे संगठन मंत्री संतोष कुमार गोस्वामी, युवा प्रभारी पुरूषोत्तम दर्वे, सेवक प्रहरी आयूष अषोक कुमार मंडल, प्रषांत कुमार, धनेष्वर महतो, रानी कुमारी, पंकज यादव, आस्था आनंद, मनोज कुमार मंडल, ऋषभ आनन्द बिरवल दर्वे, सुनिल कुमार रेणु सिंह, इन्दु चैबे, शषि कान्त मंडल, धर्मराज मंडल आदि उपस्थित थे।








No comments:

Post a Comment