Wednesday, 1 June 2016

दुमका, दिनांक 01 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 270 
स्वच्छ षिवगंगा एवं स्वच्छ मेला क्षेत्र को दें सर्वोच्च प्रथमिकता... 
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल 

आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह ने देवघर और दुमका के उपायुक्त के साथ आगामी श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रावणी मेला की तैयारी में अभी से जुट जायें। आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों के लिए आवष्यक आवंटन की मांग अपने विभाग से कर लें। आवंटन की प्रत्याषा में निविदा की प्रक्रिया पूरी कर लें। जिन विभागों को कम आवंटन प्राप्त हुआ है वह विभाग प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित स्थलों पर अपने कार्य करें। आवंटन को केवल व्ययगत कर देना उद्देष्य नहीं होना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि देवघर और वासुकिनाथधाम में षिवगंगा की सफाई ससमय पूरी कर लें। कारण कावंरियों के हृदय में षिवगंगा में स्नान का विषेष महत्व होता है। इसलिए स्वच्छ षिवगंगा एवं स्वच्छ मेला क्षेत्र हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment