Friday, 17 June 2016

दुमका, दिनांक 17 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 319 
डोभा निर्माण पूर्ण एवं वास्तविक हो...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल, दुमका 
मानसून आना अब कुछ दिन ही शेष रह गया है। अतः मानसून अगमन से पूर्व हरहाल में मनरेगा योजना के तहत बनने वाले डोभा निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने विकास योजनओं की समीक्षा के क्रम में यह निदेष प्रमण्डल के सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्तों को दिया। उन्होंने सभी उप विकास आयुक्तों को निदेष दिया कि डोभा निर्माण की पूर्णता का जितना भी प्रतिवेदन दिया गया है वह वास्तव में भी पूर्ण होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो सम्बन्धित कर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए निदेष दिया कि एनओएन, आईएपी, बीआरजीएफ जैसी योजनाएँ काफी लम्बे समय से चले आ रहे हैं। अतः इसे जल्द से जल्द पूरा करें। 
बैठक में मनरेगा योजना, डोभा निर्माण योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, सिदो कान्हु आवास योजना, एनआरएलएम योजना, सांसद निधि योजना, विधायक निधि योजना, नाॅन आई0 ए0 पी0 सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, बीआरजीएफ आदि योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। 
बैठक में आयुक्त बालेष्वर सिंह, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त देवघर अरवा राजकमल, उपायुक्त गोड्डा अरविन्द कुमार, उपायुक्त साहेबगंज उमेष प्रसाद सिंह एवं उपायुक्त पाकुड़ दिनेष चन्द्र मिश्रा तथा सभी जिले के उप विकास आयुक्त उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment