दुमका, दिनांक 29 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 338
जल जंगल जमीन मनुष्य की पहचान का हिस्सा है।
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त,
संथाल परगना प्रमंडल, दुमका
जल जंगल जमीन मनुष्य की पहचान का हिस्सा है। हम प्रकृति को अपनी पहचान से जोड़ें तभी धरती पर जीवन लम्बे समय तक बना रहेगा। संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आजय यह बात अपने कार्यालय में जल बचाओ पेड़ लागाओ अभियान के तहत हरियाली शपथ कार्यक्रम के तहत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा। आयुक्त ने सबों से इस बात की भी शपथ दिलाई कि सभी लोग अपने अपने बच्चे के जन्मदिवस के अवसर पर कम से कम पाँच वृक्ष लगाने और अपने जीवन में कभी भी बिजली एवं जल का दुरूपयोग नहीं करेंगे।
हरियाली शपथ ग्रहण के अवसर पर पं्रडलीय आयुक्त के अलावा उपनिदेषक, कल्याण नेल्सन बागे, अवर सचिव मिहिर कुमार चटर्जी, उदयकान्त सिंह एवं मदन मोहन झा तथा अन्य कर्मियों में टीपलाल साह, राजेष कुमार, अमजद हुसैन, प्रमोद कुमार मुर्मू, बिधान चक्रवर्ती, भादु देहरी, सुरेष प्रसाद साह, संजीव कुमार दूबे, विष्वनाथ कापरी, श्यामा सुनेमी टुडू, ईषा कुमारी गुप्ता, पंचानन्द झा, कुन्दन कुमार, आदित्य अभिषेक, संतोष कुमार गोराई, राखीसाल मराण्डी, कन्हाई लाल सिंह, सुभाष चन्द्र मांझी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment