Saturday 25 June 2016

दुमका, दिनांक 26 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 332 
क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो, उसको क्या जो दन्तहीन विषहीन विनीत सरल हो। जिला ताईक्वान्डो संघ की सचिव स्मिता अनन्द ने इन्डोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ताईक्वान्डो की डेमो फाईट के दौरान यह बात कही। उन्होने कहा कि आज के समय में महिलाओं के प्रति होने वाला अपराध बढ़ रहा है। ऐसे में महिलाओं को स्वयं अपनी आत्मरक्षा करने में सिद्धहस्त होना चाहिए। ताईक्वान्डो खेल महिलाओं को अपनी आत्म रक्षा करने में सक्षम बनाती है। अवसर पर अपने संबोधन में षिक्षक मदन कुमार ने कहा कि ताईक्वान्डो न सिर्फ बच्चों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त बनाता है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास में भी यह बहुत कारगर होता है। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई वर्ग की प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
सब जूनियर बालिका वर्ग में शाम्भवी सिन्हा, अम्बे चैधरी तथा सुष्मिता दास क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालक वर्ग में आदित्य रौषन, षिवम कुमार तथा तेजस कुमार पाण्डेय क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में लिपि प्रिया, श्रेयानन्दी तथा सीमा कुमारी क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग में रोहित कुमार, कृष्णा वर्मा, तथा उद्जीत क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर फिन बालक वर्ग में यष कुमार, सिद्ध सिंहानियाँ तथा करण उपाध्याय क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर फिन बालिका वर्ग में शना परवीण भाव्या तथा मैरीमीरू टुडू क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। बेन्टम बालिका वर्ग में हनी भारती, प्रगति मिश्रा तथा रिया क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता खिलाड़ियों को जिला खो-खो संघ के सचिव शैलेन्द्र सिन्हा, जिला एथलेटिस्क संघ के सचिव वरूण कुमार, जिला कवड्डी संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार पाण्डेय, जिला ताईक्वान्डो संघ की सचिव स्मिता आनन्द, जिला खेलकूद संघ के मीडिया सलाहकार मदन कुमार, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के मनोज घोष तथा निहारिका मिश्रा ने स्वर्ण, रजत तथा कास्य पदक देकर सम्मानित किया। जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे तथा प्रेरणा संस्था की रिंकू मोदी ने दूरभाष के द्वारा सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें दी। 
इस अवसर पर जिला खो-खो संघ के सचिव शैलेन्द्र सिन्हा, जिला एथलेटिस्क संघ के सचिव वरूण कुमार, जिला कवड्डी संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार पाण्डेय, जिला ताईक्वान्डो संघ की सचिव स्मिता आनन्द, जिला खेलकूद संघ के मीडिया सलाहकार मदन कुमार, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के मनोज घोष, निहारिका मिश्रा, रमेष सिंहानियाँ, संजय वर्मा, नीरज कोठलीवाल, रेणू गुप्ता, सुष्मा कुमारी, संगीता कुमारी, ओम प्रकाष गुप्ता अनिल कुमार साह, मुकेष कुमार भुवानियाँ, पोरेस कुमार दास, विकास झा, सनात पंडित, सुरेन्द्र मिश्रा तथा मंजित कुमार मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में चन्दन कुमार, अभिषेक आर्यन, अनुष्का गुटगुटिया, षिवकुमार, कुन्दन कुमार, प्रणव, राहुल, अभिषेक कुमार आदि की भूमिका सराहणीय रही। 












No comments:

Post a Comment