दुमका, दिनांक 30 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 343
हुल दिवस विकास का संकल्प दिवस है....
- सिस्टर पुष्पिता, होली चाइल्ड स्कूल
हुल दिवस के अवसर पर आज दुमका के होली चाइल्ड विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता ने सभी षिक्षकों तथा विद्यार्थियों को हरियाली की शपथ लेते हुए अमर शहीद सिदो कान्हु चाँद भैरव फूलो और झानू को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता ने कहा कि हुल दिवस को राज्य की प्रगति और विकास के लिये संकल्प दिवस के रुप में हमें मनाना चाहिए। हमारी छात्राएं फूलो और झानू जैसी संथाल हुल की वीर संथाल नारियों से प्रेरणा लें।
इस अवसर पर पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक चित्रांकन तथा नवम् एवं दषम् की छात्राओं के लिये संथाल हुल एवं सिद्धो कान्हु के जीवन पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर षिक्षा के प्रसार, प्रगति के द्योतक और विकास के प्रहरी के प्रतीक फलदार वृक्षोें का रोपण भी विद्यालय की प्राचार्या एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह से किया गया।
(होली चाईल्ड विद्यालय से प्राप्त मूल प्रेस विज्ञप्ति संलग्न)
No comments:
Post a Comment