Monday, 13 June 2016

दुमका, दिनांक 13 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 305 
मसानजोर में बनेगा रोपवे...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
मसानजोर में रोपवे निर्माण कार्य हेतु डी0पी0आर0 (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर यथाषीघ्र सौंपे। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में यह निदेष दिया। उन्होंने बतलाया कि पर्यटन विभाग द्वारा मसानजोर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रोपवे निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। जिसे यथाषीघ्र मूर्तरूप दिया जायेगा। 
उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेष दिया कि ट्रांसफर्मर जल जाने की स्थिति में दूसरे फीडर से लाईन चालू किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेषानी ना हो। 
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता भवन निर्माण को निदेष दिया कि श्रम विभाग के प्रसार पदाधिकारी के क्वार्टर निर्माण हेतु सम्बन्धित अंचलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर एन0ओ0सी0 प्राप्त करें तथा यथाषीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ करें। उन्होंने जिला योजना अनावद्य निधि एवं गैर समेकित कार्य योजनान्तर्गत स्वीकृत योजनाओं की निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निदेष दिया। 
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावा मेसो पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई मिथिलेष सिंह संबंधित विभाग के तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment