Tuesday, 21 June 2016

दुमका, दिनांक 21 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 325 
दुमका का विकास मेरी प्राथमिकता है........
डाॅ0 लुईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण
सरकार जो कहती है वह करती भी हैं। इस सड़क का वादा मैंने चुनाव से पहले ही किया था। यह सड़क समाज के सभी वर्गों के लिए है। अपसब इसके लिए निर्माण के लिए सहयोग दे। समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने यह बात गाँधी मैदान से लखीकुण्डी हवाई अड्डा पथ भाया इंदिरानगर, डगालपाड़ा, मोरटंगा, बाघमारा का पुनर्निर्माण एवं चैड़ीकरण कार्य के षिलान्यास के अवसर पर यह बात कही उन्होंने कहा कि 7.115 किमी यह पथ 9 माह के अंदर निर्माण कर लिये जायेगें। इसकी प्राक्कलित राषि 1438.04 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से पूरे क्षेत्र का आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास सुनिष्चित होगा साथ ही शहरी क्षेत्र के विस्तारीकरण में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
स्वागत सम्बोधन करते हुए कार्यपालक अभियंता रामबिलास साहु ने योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उमाषंकर चैबे ने की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयस बेसरा, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अधीक्षण अभियंता मदन कुमार, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक अभियंता रामबिलास साहु, सहायक अभियंता रमेष कुमार श्रीवास्तव, कनीय अभियंता षिवषंकर चैधरी, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, सदस्य मुकेष अग्रवाल, महेष राणा, मनोज साह, सहित भाजपा के विजय कुमार अजीत रक्षित, नीरज भण्डारी, कृष्णा मुरारी सिंह, संतोष साह, मो0 मजीर, मो0 शमषेर, रितेष यादव, दीपक मंडल, संतोष महल्लाह, राजेष साह, जहान आरा, मो0 जलील तथा उमाषंकर चैबे सहित नगर के अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।  





No comments:

Post a Comment