दुमका, दिनांक 03 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 277
जरमुण्डी में बिचौलियों पर गिरी गाज...
जरमुण्डी प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय में किसी बिचौलिया का नहीं चलने दिया जायेगा। जनता सीधे कार्यालय कर्मी से मिलकर ससमय अपना कार्य करवा सकते हैं। जरमुण्डी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने जरमुण्डी के अंचलाधिकारी परमेष कुषवाहा द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में बिचौरियागिरी करने वाले खुटेहरी गांव के मधुकांत को पकड़कर जरमुण्डी थाने को सुपुर्द करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय जनता की सेवा करने के उद्देष्य से ही बनाया गया है। यहाँ आने वाले जनता की सेवा करने के लिए किसी बिचौलिये की कोई आवष्यकता नहीं है।
विदित हो कि जरमुण्डी के अंचलाधिकारी परमेस कुषवाहा ने खुटेहरी ग्राम निवासी मधुकांत को पकड़कर जरमुण्डी थाने को सुपुर्द किया। जिसके पास बाल विकास परियोजना कार्यालय से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे। यह आदमी आंगनबाड़ी केन्द्रों बिचौलियागिरी कर सेविका एवं सहायिका चयन के नाम पर लोगों को ठगी किया करता था।
No comments:
Post a Comment