Monday, 6 June 2016

दुमका, दिनांक 06 जून 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 285 
जो सबसे गरीब हैं - उनका ख्याल रखें
- डा. लुईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण 
दुमका के सर्किट हाउस में जिले के विकास का जायजा लेते हुये राज्य सरकार की समाज कल्याण मंत्री डा. लुईस मरांडी ने कहा कि हम उनका ध्यान रखें जो सबसे गरीब हों। हमारी पहुंच गरीबों और वंचितों तक होनी चाहिये। गाँदो, दुमका में कल्याण विभाग के द्वारा बनाया जाने वाला अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरु हो। मंत्री ने कहा बहुउद्देषीय बहुमंजिली सामुदायिक भवन जिसमें विविध सुविधायें उपलब्ध होंगी तथा नगर को इंडोर स्टेडियम का एक बेहतर विकल्प भी मिल जायेगा। इसके लिये नगर क्षेत्र में ही उपयुक्त भूमि को चिन्हित कर प्रस्ताव अंचल अधिकारी देगी ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
आर्चरी स्टेडियम का डिजायन तथा स्थल चिन्हित किया जाना लगभग पूरा हो चुका है - इसे सरकार को भेजा जा रहा है। सरकार के स्तर से ही इसका निर्माण होगा। मंत्री लुईस मरांडी तथा उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि टाटा आर्चरी केन्द्र की तरह ही इसका विकास होना चाहिये ताकि, इसका लाभ प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिल सके। अनुसूचित जाति लड़के और लड़कियों के लिये दुमका में विद्यालय तथा छात्रावास निर्माण हेतु राषि उपलब्ध हुई है। इसके लिए भी स्थल चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही एक और एकलव्य विद्यालय की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके लिये स्थल चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।
सभी कार्य इस माह तक पूरा कर यथाषीघ्र कार्य पूरा कराने का निदेष मंत्री डा. लुईस मरांडी ने दिया।
बैठक में डा. लुईस मरांडी, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, आई टी डी ए निदेषक मनोज कुमार, उप निदेषक जनसंपर्क अजय नाथ झा, मनीषा तिर्की समाज कल्याण पदाधिकारी, अंचल अधिकारी निषा तिर्की, अंचल निरीक्षक ओम प्रकाष भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता बुलेट कुमार महतो आदि उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment