Friday, 3 June 2016

दुमका, दिनांक 03 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 275 
स्कूल का जल बहकर व्यर्थ न जाय...
- उपायुक्त, दुमका 
दिनानुदिन घटते भू-जलस्तर को पुनः आपूरित करना निहायत ही आवष्यक है। इस वर्ष वर्षा ऋतु में होने वाले बारिस के एक-एक बूंद को भविष्य में उपयोग के लिए हरहाल में सहेज कर रखा जायेगा। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में वाटर हार्वेस्टिंग पर हुई बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने बतलया कि 5 जून को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग पर व्यवहारिक प्रषिक्षण सह कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल होंगे। कार्यषाला सह प्रषिक्षण सत्र में इस बात का प्रषिक्षण दिया जायेगा। कि किस प्रकार विद्यालय की छत पर पड़ने वाले तथा विद्यालय परिसर के वर्षाजल को सुरक्षित जमीन के अन्दर रखा जाए। उपायुक्त ने बतलाया कि छत पर गिरने वाले वर्षा जल को एक पाईप के माध्यम से एक ऐसे गड्ढे के पास लाया जाए जिसकी गहराई लगभग 10 फीट तथा चौड़ाई 5 फीट होगी। गड्ढे में नीचे से पहले 2 फीट की ऊँचाई तक 40 मि0मी0 का पत्थर का टुकड़ा भरा जायेगा। उसके ऊपर लगभग डेढ़ फीट की ऊँचाई तक 20 मि0मी0 का पत्थर का टुकड़ा तथा उसके ऊपर पुनः डेढ़ फीट बालू भरा होगा। 5 फीट की ऊँचाइ्र तक गड्ढा बिलकुल खाली होगा। छत पर गिरने वाला बारिस का जल पाईप के माध्यम से आकर इसी गड्ढे में गिरेगा। इस प्रकार छत पर गिरा वर्षा जल बालू के माध्यम से छनकर भूमि के अन्दर चली जायेगी। उसी प्रकार विद्यालय परिसर में गिरने वाले वर्षा जल को बचाने हेतु परिसर के चारों और लगभग 1 फीट गहरा ट्रेंच खुदवाना होगा ट्रेंच में 40 मि0मी0 का पत्थर का टुकड़ा भर दे देने से भी वर्षा जल छन कर जमीन के अन्दर चला जायेगा। उपायुक्त ने बतलाया कि इस प्रकार हम घटते भू-जलस्तर को पुनः ऊपर की ओर ला सकते हैं। उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधानों से भी अपने-अपने कार्यालय परिसर में इसी प्रकार वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने का निर्देष दिया है। उन्होंने तमाम जिला वासियों से अपील की है कि अपने अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था निष्चित रूप से करें। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, स्पेषल डिविजन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर पवन कुमार मिश्रा, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार तथा जिला खनन पदाधिकारी अषोक कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment