दुमका, दिनांक 16 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 317
किसी भी प्रकार का अवैध खनन न हो यह सुनिष्चित करें...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका
लक्ष्य के अनुरूप राजस्व का शत प्रतिषत वसूली सुनिष्चित हो। संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने अपने सभाकक्ष में खनन एवं राजस्व सम्बन्धी बैठक में उक्त निदेष सभी जिला एवं सहायक खनन पदाधिकारियों को दिया। आयुक्त ने निदेष दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन न हो पाये इस हेतु हर सम्भव प्रयत्न करें। यदि कहीं से अवैध खनन का मामला सामने आता है तो वैसे लोगों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। आयुक्त ने सभी क्रषरधारियों से प्रदूषण मापदण्ड का हरहाल में अनुपालन सुनिष्चित करने का निदेष दिया।
बैठक में संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, आयुक्त के अवर सचिव मदन मोहन झा, उप निदेषक खान अषोक कुमार रजक, जिला खनन पदाधिकारी साहेबगंज फेकू राम, जिला खनन पदाधिकारी अषोक कुमार तिवारी, सहायक खनन पदाधिकारी जामताड़ा भोला हरिजन, सहायक खनन पदाधिकारी पाकुड़, सुरेष शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी देवघर बाबूलाल रजक, सहायक खनन पदाधिकारी गोड्डा सोमनाथ राम उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment