Friday, 10 June 2016

दुमका, दिनांक 10 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 299 
शारीरिक न्यूनता के बाबजूद नेत्रहीनों का हौसला किसी नेत्रवालों से किसी भी मामले में कम नहीं। बल्कि कई मामलों में नेत्रवालों से भी बढ़कर है। उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने यह बात सूचना भवन में आयोजित अगामी 14 एवं 15 जून को एटीम ग्राउन्ड में झारखण्ड एवं पष्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की तैयारियों के निमित्त समीक्षात्मक बैठक में कही। उन्होंने बतलाया कि दोनों राज्य टीमो का 13 जून को सूचना भवन में भव्य अभिनन्दन किया जाएगा तथा दोनों ही टीमों के सम्मान में प्रीति भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में आयोजन की तैयारियों के निमित्त बनाये गये विभिन्न समिति के सदस्यों ने आयोजन को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कई सुझाव दिये।
बैठक में क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के अलावा, नेत्रहीन क्रिकेट एषोसिएषन के उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, उमाषंकर चैबे, कुणाल दास, हैदर हुसैन, गोविन्द प्रसाद, मदन कुमार, अरविन्द कुमार साह, विद्यापति झा, वरूण कुमार, दीपक झा, निमाय कान्त झा, बैधनाथ टुडू, संजीव कुमार, स्मिता आनन्द, ललित पाठक, षिवनन्दन महतो, रंजन कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment