Wednesday 29 June 2016

दुमका, दिनांक 29 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 339 
आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर झारखण्ड दें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 
आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर झारखण्ड दें। हम सब मिलकर झारखण्ड को हराभरा बनायें। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सूचना भवन, दुमका में आयोजित जल बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के क्रम में हरियाली शपथ कार्यक्रम के तहत यह बात कही। उन्होंने जिले के तमाम पदाधिकारी तथा कर्मी को इस बात की शपथ दिलाई कि सभी जन 5-5 पौधें का न सिर्फ रोपण करेंगे बल्कि तबतक उसकी देखभाल भी करेंगे जबतक वह पौधा बढ़कर वृक्ष न बन जाए।
हरियाली शपथ कार्यक्रम वृक्षों के लिए श्रद्धांजलि दिवस भी है। समाहरणालय परिसर हो या जिले का कोई अन्य स्थल हो विकास के लिए कभी-कभी न चाहते हुए भी हमें वृक्षों को हटाना पड़ता है और कभी-कभी आंधी और वर्षा जैसी आपदा में हम पेड़ों को खोते हैं। आज हम उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उसकी भरपाई 5-5 वृक्ष लगाकर पूरा करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने इस बात की भी शपथ दिलाई कि बच्चों के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाकर उत्सव मनाये जायें। उपायुक्त ने सिंचाई सहित अन्य कार्यों हेतु जल एवं बिजली के विवेकपूर्ण उपयोग करने की भी सबों को शपथ दिलाई। 
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी अपने कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को हरियाली की शपथ दिलाई। इसी प्रकार का कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय में भी आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी जिषान कमर, क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सिविल सर्जन डा0 विनोद कुमार साहा,  आईआरडीए के उपनिदेषक मनोज कुमार, डीएसओ जय ज्योति सामंता, जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र सिंकू, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, कार्यपालक अभियंता मंगलपूर्ति, डीडीएमओ राजू महतो, कार्यपालक दण्डाधिकारी मनीषा तिर्की, नजारत उपसमाहत्र्ता डाॅ0 सुदेष कुमार, सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता अवधेष कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, नेषनल स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार गुप्ता, एनसीसी अधिकारी दिलीप कुमार झा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, मदन कुमार, नवल किषोर झा, विजय कुमार, पंचानन महतो, पुरुषोत्तम कुमार, बाबुसल मुर्मू, हरियद मंडल, सुरेन्द्र कुमार बास्की, सनातन मराण्डी, भागवत भंडारी, हलधर मंडल, बबलु कोल, दिलीप कुमार दास, पंकज नारायण, डा0 रामकिषोर प्रसाद मेहता, रवि रंजन, धर्मेन्द्र प्रसाद विधार्थी, सदानन्द मंडल, पंचानन्द साह, श्याम लाल साह, बंषीधर पंडित, सितेन्द्र नाथ मल्लिक, अषोक कुमार, राजेष कुमार सहाय, लक्ष्मी कान्त मंडल, उज्जवल कुमार गोराई, डा0 दिवेष कुमार सिंह, सारंगधर झा, मो0 फहीम अहमद, राजीव कुमार झा, हरिप्रिय सेन, मनोरमा कुमारी, प्रीतिलता मुर्मू, कंचन कुमार चटर्जी, विकास कुमार, मनोज कुमार सिंह, मो0 इमरान नसीम, कुन्दन कुमार झा, मेघनाथ भंडारी, विष्वजीत दत्त, खगेन्द्र चन्द्र मंडल, मो0 जमील, राजेष प्रसाद साह, राजेन्द्र राम, बाल कृष्ण मरांडी, सहदेव मंडल, नटवर साह, राजमणी भूषण, संजय कुमार घोष, कृष्णानन्द पाण्डेय, मोहन चन्द्र पाल, सनता सोरेन, चन्द्रषेखर झा, मो0 नसीम, वीर प्रकाष प्रसाद, लाल कमल टुडू, गौतम कुमार, खगेन्द्र चन्द्र मंडल, गौर चन्द्र पाल, शषिबिन्दु साह, चान कुमार मंडल, कामेष्वर प्रसाद मिस्त्री, मधु रजक, शैलेन्द्र सिन्हा, अजीत कुमार बैद्य, जयराम पाण्डेय, प्रवीर कुमार दत्त, निरंजन प्रसाद साह आदि ने पांच-पांच वृक्ष लगाने के साथ-साथ बिजली एवं जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने की शपथ ली।





No comments:

Post a Comment