Thursday, 23 June 2016

 दुमका, दिनांक 22 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 327 
सदर अस्पताल में लगेगा जाँच षिविर...
- सिविल सर्जन, दुमका
सदर अस्पताल, दुमका में 28 जून को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक महिलाओं में होने वाले सरवाइकल कैंसर तथा एनीमिया की जाँच की जायेगी। स्वास्थ विभाग झारखण्ड तथा प्ड। की महिला चिकित्सकों के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित इस सर्वाइकल कैंसर एण्ड एनेमिया प्रिवेंषन कैम्प में कोलकात्ता एवं राँची के जाने माने चिकित्सकों द्वारा जाँच की जायेगी। कष्यप आई0 मेमोरियल हाॅस्पीटल राँची की डाॅ0 भारती कष्यप ने अधिकाधिक महिलाओं को इस कैम्प का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस कैम्प में देष के जाने माने कैंसर एवं  स्त्रीरोग विषेषज्ञों द्वारा जाँच की जायेगी।


No comments:

Post a Comment