Tuesday, 28 June 2016

दुमका, दिनांक 28 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 337
दुमका में आज आयोजित सर्वाइकल कैंसर एवं एनीमिया नियंत्रण मेगा कैम्प में वाया स्क्रीनिंग रिपोर्ट के तहत 28-06-2016  को कैंप में कुल 424 मरीजों की जाँच की गई। इन में से 50 प्रतिषत यानि 221 मरीजों में ग्राभास्य ग्रीवा (सर्विक्स) में सूजन एवं इन्फेक्सन पाया गया, 5 मरीज में सर्वाइकल पोलिप, 12 मरीजों में प्री-कैंसर पाया गया तथा 7 मरीजों में सर्वाइकल कैंसर पाया गया। सभी मरीजों को आयरन फोलिक एसिड गोलियां मुफ्त बांटी गई। इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों को कीट 2 एवं कीट 6 की गोलियां मुफ्त बांटी गई। 



No comments:

Post a Comment