दुमका, दिनांक 06 जून 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 286
वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य.......
-आयुक्त संताल परगना, दुमका बालेष्वर सिंह
वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। आइए हमसब मिलकर पेड़ लगायें प्रत्येक को अपने जीवन में कम से कम 5 पेड़ अवष्य लगाना चाहिए। यह न सिर्फ हमें सांस लेने के लिए शुद्ध वायु देती है बल्कि चिलचिलाती धूप में छाया प्रदान कर हमें शीतलता प्रदान करती है। संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा सूचना भवन दुमका में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में यह बात कहीं। उन्होंने बतलाया कि वर्त्तमान समय में प्रत्येक आने वाले वर्षों में पृथ्वी का तापमान क्रमिक रुप से बढ़ रहा है। ऐसे में हमारे आने वाली पीढ़ी को यही वृक्ष बढ़ती गर्मी से त्राण दिलायेगी। उन्होंने तमाम संताल परगना प्रमण्डल वासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भी वृक्ष लगाते हुए तमाम दुमका वासियों से अधिकाधिक फलदार एवं छाया दार वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रहता है। बतलाया कि यदि हमें अपने भावी पीढ़ी को बचाना है तो अधिकाधिक वृक्ष लगाने ही होंगे।
इस अवसर पर आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल, दुमका बालेष्वर सिंह, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा,
उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा,प्रेरणा संस्था की अध्यक्ष रिंकू मोदी, प्रेरणा संस्था की सचिव संगीता बजाज, उमा शंकर चौबे, सियाराम घिरिया, मदन कुमार, आनन्द उन्डिया, गोपाल पंजियारा, अमरेन्द्र यादव, राजकुमार उपाध्याय, सुमन सिंह, अरविन्द कुमार, दीपक झा, विद्यापति झा, बासुदेव पंडित, शैलेन्द्र सिन्हा, मनोज घोष, उज्जवल कुमार, मानसी मोदी, ज्योति केरिया, सोनू मोदी, सन्नू अग्रवाल, रितु गुटगुटिया, सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, अनिता झुनझुनवाला, नूतन भलोटिया, दिव्या वर्मा, पूनम मोदी, छवि बागची, विनीता अग्रवालसपन पत्रलेख, आर्षीबाद बायो टेक प्राइवेट लिमेटेड के द्वारा वृक्षा रोपण में सहभागिता रहा जिनमें राजेष कुमार, प्रेम नाथ सिन्हा, मिथलेष कुमार आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment