Wednesday, 1 June 2016

दुमका, दिनांक 01 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 271 
शहीदों के नाम पर शहर के पथों का हुआ नामकरण...

समाज और राष्ट्र के लिए वीरगति को पाना तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन्। पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिस बलों के नाम सड़कों का नामकरण के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला तथा नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने शहर के विभिन्न पथों शहीद अमरजीत बलिहार पथ, शमषाद अंसारी पथ, रामनरेष सिंह पथ, रामदयाल पासवान पथ, जय विजय शर्मा पथ, मो0 शहीम पथ, सतानन्द सिंह पथ तथा रधुनन्दन झा पथ का नाम दिया। 




No comments:

Post a Comment