दुमका, दिनांक 15 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 312
जीत और हार से ज्यादा खेलना महत्वपूर्ण...
- डा लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड
जीत और हार खेल का एक पहलू मात्र है। वास्तव में जीत खेल की होती है। जिस सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे खेल भावना से दोनों ही टीमों ने खेल प्रदर्षन किया है वह ज्यादा महत्वपूर्ण है। कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण डा0 लुईस मरांडी ने झारखण्ड और पष्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम के बीच बीस-बीस ओवरों के तीन मैचों की श्रृंखला के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के क्रम में यह बात कही। मंत्री ने पष्चिम बंगाल टीम को जीत की बधाई देने के साथ-साथ उन्हें विजेता कप भी प्रदान किये। सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों एवं अफिसियल को 1000-1000 रू0 नकद के साथ प्रषस्ति पत्र दिये। संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आयोजन समिति के तमाम सदस्यों को स्मृति चिन्ह तथा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अनिता सिंह ने उप विजेता झारखण्ड टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बी1 मैन आॅफ द सिरीज तन्मय भौमिक को अनिता सिंह ने पुरस्कृत किया। बी2 मैन आॅफ द सिरीज सुरजीत घोरा को नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने पुरस्कृत किया तथा बी3 श्रेणी के मैन आॅफ द सिरीज दिव्येन्दू महथा को उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने तमाम अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री डा0 लुईस मरांडी, संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, अनिता सिंह, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, बार काउन्सिल के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, एन0आई0सी0 पदाधिकारी राजीव रंजन, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के वरिष्ठ सदस्य सियाराम घिरिया, आयोजन सचिव सह संयोजक वित्त उमाषंकर चैबे, समन्वयक मैदान समिति राहुल दास, समन्वयक आवासन समिति अरविन्द कुमार, समन्वयक मीडिया समिति, मदन कुमार, समन्वयक परिवहन समिति निमाय कान्त झा, समन्वयक चिकित्सा समिति रंजन कुमार पाण्डेय, समन्वयक लाॅजिस्टिक समिति दीपक झा, समन्वयक उद्घाटन एवं समापन समिति स्मिता आनन्द के साथ-साथ बी0बी0 गुहा, गोविन्द प्रसाद, हैदर हुसैन, विद्यापति झा, शैलेन्द्र सिन्हा, वरूण कुमार, मनोज घोष, ललित कुमार पाठक, नवल किषोर झा, मनेष कुमार, रूपेष कुमार झा, दिनेष कुमार वर्मा, स्मृति आनन्द, चन्दन कुमार, गोविन्दा तिवारी आदि के साथ बड़ी संख्या में दर्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment