Thursday, 9 June 2016

 दुमका, दिनांक 09 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 296 
भूमि के अवैध हस्तांतरण को चिन्हित कर यथाषीघ्र उसपर प्रभावी कार्रवाई की जाए। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित राजस्व एवं भूहस्तांतरण, भू अर्जन, आंतरिक संसाधन की आयोजित बैठक में यह निदेष सभी अंचलाधिकारियों को दिया। उन्होंने निदेष दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के लिए आवष्यक निर्माण हेतु भूमि मांग से सम्बन्धित अधियाचिका पर अविलम्ब कार्रवाई करते हुए उन्हें भूमि आवंटित किया जाय। उपायुक्त ने वनाधिकार पट्टा के वितरण के सम्बन्ध में भी कई आवष्यक निदेष दिये।
उपायुक्त ने शहरी परिवहन एवं यातायात रोड टास्क फोर्स की बैठक में असिस्टंेट डायरेक्टर पैकेज 2 एवं 3 को निदेष दिया कि अम्बेडकर चैक से दुधानी तथा विवेकानन्द चैक से श्री अमरा तक किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य यथाषीघ्र पूरा किया जाय।
बैठक  में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहत्र्ता इन्दू गुप्ता, अनुमंडलाधिकारी जीषान कमर, प् ज् क् । पदाधिकारी, अवर निबन्धक दुमका, उत्पाद अधीक्षक दुमका, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, दुमका, सभी अंचलाधिकारी सहित असिस्टेंट डायरेक्टर पैकेज 2 एवं 3, प्राइवेट केसल्टेंट कम्पनी के अभियंता तथा कनीय अभियंता नरेष कुमार पोद्धार उपस्थित थें। 


  

No comments:

Post a Comment