Friday 17 June 2016

दुमका, दिनांक 17 जून 2016
 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 318
सोषल इम्पेक्ट एसेसमेंट हेतु आवष्यक प्रक्रिया अविलम्ब आरम्भ करें...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका 
राजस्व संग्रहण के निर्धारित लक्ष्य तत्परता से ससमय पूरे किये जाए। संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आयुक्त के सभा कक्ष में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को यह निदेष दिया। उन्होंने निदेष दिया कि राजस्व वादों से सम्बन्धित लम्बित मामलों का शीघ्रता से निष्पादन किया जाय। उन्होंने प्रमण्डल के सभी उपायुक्तों को निदेष दिया कि भू-अर्जन के मामले में सोषल इम्पेक्ट एसेसमेंट हेतु आवष्यक प्रक्रिया अविलम्ब आरम्भ करें। आयुक्त ने सभी अपर समाहत्र्ताओं को निदेष दिया कि सभी खैरातों की बन्दोबस्ती एवं सुरक्षित जमा निर्धारण ससमय कर लें तथा निबन्धन कार्यालय से सूची प्राप्त कर उसे सूचनार्थ प्रकाषित करते हुए एक निष्चित समय सीमा के तहत अंचलाधिकारियों द्वारा दाखिल खारिज करायें। आयुक्त ने नीलाम-पत्र पदाधिकारियों की समय-समय पर बैठक बुलाने का भी निदेष दिया। आयुक्त ने झारखण्ड विधानसभा की अनुसूचित जाति/जनजाति अल्पसंख्यक पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग कल्याण समिति की 24 मई 16 को आहूत बैठक में लिये गये निर्णय पर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के साथ ही लैण्ड रिकार्ड के डिजिटलाइजेषन कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया। 
बैठक में संताल परगना प्रमंड के आयुक्त बालेष्वर सिंह, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त गोड्डा अरविन्द कुमार, उपायुक्त साहेबगंज उमेष प्रसाद सिंह, उपायुक्त पाकुड़ दिनेष चन्द्र मिश्रा, संयुक्त आयुक्त (प्रषासन) वाणिज्यकर दुमका, उपायुक्त उत्पाद दुमका, सभी जिलों के उपरसमाहत्र्ता, उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, संताल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, दुमका उप निदेषक खान, संताल परगना प्रमंडल, दुमका, आयुक्त के दो अवर सचिव एवं संबंधित सचिवालय सहायक उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment