Thursday, 16 June 2016

दुमका, दिनांक 14 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 309 
झारखण्ड और बंगाल बराबरी पर...
कल का मैच निर्णायक होगा कि तीन मैचों की श्रृंखला कौन अपने नाम कर जाता है। आज हुए दो मुकाबले में पहले मुकाबले में झारखण्ड ने बंगाल को तीन विकेट से पराजित किया वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल ने झारखण्ड को 82 रनों से कड़ी षिकस्त दी। 
आज खेले गये पहले मैच में हिरालाल टुडू के बनाये गये 32 रनों की मदद से सिरीज के पहले मुकाबले में झारखण्ड ने पष्चिम बंगाल नेत्रहीन क्रिकेट टीम को 3 विकेट से परास्त कर दिया। इससे पूर्व टाॅस जीतकर झारखण्ड ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पष्चिम बंगाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये। पष्चिम बंगाल की ओर से दिव्येन्दु मेहता ने नाबाद 78, सुरजीत गोरा 35, सीताराम मांझी 06, सोमनाथ हेम्ब्रम 09, महादेव जेना और तन्मय भौमिक ने 2-2 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी झारखण्ड टीम की ओर से हरिलाल टुडू ने सर्वाधिक 32, गोलू कुमार 26, संजय उरांव 18, गोपाल मरांडी 16, राजीव रंजन 12, रोहित कुमार 11, मुुकुन्द मेहरा 08, तथा सुनील कुमार राय ने नाबाद 2 रन बनायें।
वहीं दूसरे मैच में बंगाल ने दिव्येन्दु महतो के 80 रनों की पारी के बदौलत 6 विकेट पर 187 रन बनाये जिसके जवाब में झारखण्ड के टीम 13.2 ओवर में 105 रन बनाकर आॅल आउट हो गये। झारखण्ड की ओर से सर्वाधिक 2-2 विकेट हरिलाल टुडू एवं मुकुन्द मेहरा ने लिया जबकि सुनिल राय तथा सुजित मुन्डा ने 1-1 विकेट लिया। झारखण्ड की ओर से दूसरे मैच में सर्वाधिक 47 रन राजीव रंजन ने बनाया तथा बंगाल की ओर से मन्टु दास ने 4 विकेट, सुरजित घोरा ने 3 विकेट तथा तन्मय भौमिक ने 1 विकेट लिया 2 खिलाड़ी रन आउट हुए। 
कल का मैच सुबह 7ः30 बजे से ए-टीम ग्राउन्ड में खेला जायेगा


No comments:

Post a Comment