दुमका, दिनांक 07 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 288
ससमय पूरे हो सारे कार्य
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल
स्ांताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने वासुकिनाथधाम में मेला की तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त ने मेला की तैयारियों में लगे सभी अधिकारियों को यह निदेष दिया कि ससमय हर तरह से मेला की तैयारी पूरी कर लें।
आयुक्त ने यह निदेषित किया कि तय मानकों से बढ़कर स्वच्छता और सुचिता के साथ षिवगंगा की सफाई की जाय। आयुक्त ने कहा कि षिवगंगा की सफाई सर्वोच्च प्रथमिकता के आधार पर की जाए। नगर पंचायत को साफ सफाई के लिए विषेष रूप से आगाह किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी इस बात की जानकारी देंगे कि किस प्रकार वो सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र को साफ रखेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी को यह भी सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया कि प्रकाष व्यवस्था सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में बनी रहे।
आयुक्त ने कहा कि इस मेला से जुड़ी राज्य की प्रतिष्ठा का मान सबों को होना चाहिए।
इस अवसर पर आयुक्त ने बाल विकास परियोजना कार्यालय जरमुण्डी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया तथा कई पौधें लगाये।
इस अवसर पर आयुक्त दुमका के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी प्रमेष कुषवा एवं वासुकिनाथ धाम के कई गन्माणय नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment