दुमका, दिनांक 14 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 310
ब्लड बैंक की अविलम्ब मरम्मति हो...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी की दुमका शाखा द्वारा विष्व रक्त दान दिवस के अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक सह उपाध्याक्ष भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी दुमका के साथ रक्त दान षिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि ब्लड बैंक अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ रखा जाना चाहिये। उन्होंने रक्त अधिकोष भवन का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सिविल सर्जन को निर्देष दिया कि अविलम्ब ब्लडबैंक भवन के विषेष मरम्मति एवं फर्ष पर टाईल्स लगाने हेतु संबद्ध अभियंता से प्राक्कलन बनवा कर स्वीकृति के लिए उपस्थापित करें।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि दुमका ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए नियमित रूप से रक्तदान षिविर का आयोजन किया जाना चाहिये। डीसी ने यह भी कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व एक बड़ा ब्लड डोनेषन कैम्प लगाने की जरूरत है ताकि श्रावणी मेला के दौरान पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहे।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग भी रक्तदान षिविर का आयोजन करती आयी है। इस वर्ष भी षिविर लगाकर पुलिस के जवानों का रक्त दान कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी सदैव रक्त दान के लिए तत्पर रहते हैं।
भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी सचिव अमरेन्द्र यादव ने बतलाया कि भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के द्वारा विष्व रक्त दान षिविर में आज नवनियुक्त प्राथमिक षिक्षकों ने रक्त दान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। वाईस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि भारत में सलाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। लेकिन उपलब्ध 75 लाख यूनिट हो पाती है। हम स्वैच्छिक रक्त दान को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि जरूरत के मुताबिक रक्त उपलब्ध हो।
रक्त दान करने वालों में दिव्या एक्ता दास, रेखा देवी, राजकुमार उपाध्याय, रितु गुटगुटिया, आनन्द गुटगुटिया, सपन पत्रलेख, धीरेन्द्र बेसरा, निरंजन कुमार सिंह, अमृत प्रत्यय, रोहित प्रत्यय, अमित कुमार, सुब्रत नाथ मजुमदार, यमुना मंडल, पुरूषोत्तम कुमार, पिन्टु कुमार, षिवलाल सोरेन समेत 16 रक्त दाता शामिल है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा0 बी के साहा, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज घोष, टेकनिषियन प्रकाष कुमार दे एवं वाहिद एजाज आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment