Monday, 13 June 2016

दुमका, दिनांक 13 जून 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 304 
जिला खनन पदाधिकारी अषोक कुमार तिवारी ने बतलाया है कि पिछले दिनों आर्थिक नाकेबन्दी के कारण राजस्व की उगाही में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है। आर्थिक नाकेबंदी के दौरान सिर्फ वे ही खदान बन्द थे जिन्हें खोलने की अनुमति प्राप्त नहीं था अर्थात जिन खदानों को सी0टी0ओ0 प्राप्त नहीं था। शेष अनुमति प्राप्त खदानों से 90 प्रतिषत तक राजस्व की वसूली हुई है। श्री तिवारी ने इससे सम्बन्धित एक रिपोर्ट उपायुक्त दुमका को सौंपी है।


No comments:

Post a Comment