दुमका, दिनांक 01 जून 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 272
बेटियाँ घर की शोभा होती है इसे किसी भी हालात में हरगिज न बेचें। यह मार्मिक अपील उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के पहल पर लक्खीकुण्डी स्थिति मोहलीटोला की विधवा महिला गहनी हाँसदा से यह बात कही। गहनी हाँसदा के बारे में पिछले दिनों समाचार पत्रों में यह खबर आई थी कि तीसरे बच्ची के जन्म के पष्चात वो 20 हजार रूपये में अपनी बच्ची को बेच रही थी। उपनिदेषक ने कहा कि दुमका के उपायुक्त के पहल पर वह वहाँ आये हैं। जिला प्रषासन ऐसी विधवाओं की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने ऐसी महिलाओं से कहा कि तत्काल बैंक में खाता खुलवा लें तथा विधवा पेंषन हेतु आवेदन दे दें। उन्होंने मोहली टोला मुहल्ले की ही एक जागरूक महिला रीता देवी से उन सभी महिलाओं को आवेदन लिखने में मदद करने का अनुरोध किया। उपनिदेषक ने कहा कि ऐसी महिलाओं को विधवा पेंषन के अलावा महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी मदद करने की हर सम्भव चेष्टा की जायेगी ताकि महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऐसी महिलायें अपने आर्थिक स्थिति और बेहतर कर सके तथा अपने बच्चों का पालन-पोषण भली प्रकार कर सके। बच्चों को बाँस का काम करता हुआ देख उन्होंने मुहल्ले के स्त्री तथा पुरूषां से अपील किया कि अपने बच्चों को पढ़ने हेतु नजदीक के विद्यालय में अवष्य भेजें। सरकारी विद्यालयों में बच्चों को मुफ्त किताब, कॉपी, कलम, पोषाक एवं दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ऐसी स्थिति में बच्चों से अपनी आर्थिक गतिविधियों में सहायता न लें। बच्चों से उनका बचपना न छीनें।
इस अवसर पर उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के साथ षिक्षक मदन कुमार, समाज सेवी उत्तम कुमार दे आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment