Thursday, 2 August 2018

दुमका 02 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 429
एक सेल्फी तो लेकर ही जाते हैं...
श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के जिला प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गयी हैं । पिछले 5 दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुंच कर अपनी मनोकामना मांगकर अपने घर के लिए लौट चुके हैं। जिला प्रशासन पूरी तत्परता से श्रदालुओं को सुगमता पूर्वक जलापर्ण करा रही है इसका ही परिणाम है कि श्रद्धालु इस वर्ष की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते नही थकते।
जिला प्रशासन द्वारा यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आवासन के जहाँ एक तरफ 1000 क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जहाँ श्रद्धालुओं के लिये हर जरूरी सुविधा उपलब्ध है वहीं दूसरी तरफ सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा पांच निःशुल्क आवासन केंद्र भी बनाये गए है। ये सभी आवासन केंद्र रौशनी युक्त एवं हवादार बनाये गए हैं। साथ ही एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहाँ श्रद्धालु अपने घर लौटने से पहले एक सेल्फी तो लेकर ही जाते हैं। ये सेल्फी पॉइंट श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने भी सेल्फी पॉइंट के अवलोकन के दौरान सेल्फी ली। उन्होंने कहा कि पूरे माह देश के विभिन्न हिस्सों के साथ साथ विदेश से भी लोग यहाँ पहुँचते हैं इस दौरान ये सेल्फी पॉइंट में ली गई तस्वीरें उन्हें भविष्य में यहाँ की यादों को ताजा रखेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाए और अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ आयें।




No comments:

Post a Comment