दुमका 01 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 428
विश्व स्तनपान सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर स्तनपान के महत्व के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु जिला समाज कल्याण कार्यालय दुमका द्वारा तैयार प्रचार रथ को दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे को स्तन पान कराने से बच्चे स्वस्थ रहते है। उन्होंने कहा कि मां के दूध में बच्चे के लिए आवश्यक प्रोटीन, वसा, कैलोरी, लैक्टोज, विटामिन, लोहा, खनिज, पानी और एंजाइम पर्याप्त मात्रा में होते है। उन्होंने कहा कि मां का दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जो कि भविष्य में उसे कई तरह के संक्रमणों से सुरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ का उद्देश्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच स्तनपान से संबंधित प्रचार प्रसार एवं जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment