Wednesday 1 August 2018

दुमका 01 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 427
श्रावणी मेला का अवसर पर सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी शिविर बनाया गया है। यह प्रदर्शनी शिविर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। रेड कार्पेट बिछाकर श्रद्धालुओं का स्वागत इस प्रदर्शनी शिविर में किया जा रहा है। दरअसल  इस प्रदर्शनी शिविर में राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की तस्वीरों के साथ साथ मुख्य रूप से दुमका के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की तस्वीर लगायी गयी हैं जो श्रद्धालुओं काफी पसंद आ रहा है। बड़ी तादाद में श्रद्धालु प्रदर्शनी शिविर पहुँचकर पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रदर्शनी शिविर पहुँचकर सभी पर्यटन स्थलों की तस्वीर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में यहाँ के पर्यटन स्थल का कोई जवाब नहीं, सभी पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा फौजदारी नाथ सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी शिविर में लगाये गए एक्सपेरिएंस जोन पहुँचकर वीआर बॉक्स के माध्यम से बाबा धाम एवम बासुकिनाथ धाम का दर्शन किया। एक्सपीरियंस जॉन के डायरेक्टर आकाश सिन्हा एवम अखोरी आंनद ने उन्हें विस्तारपूर्वक एक्सपीरियंस जॉन के बारे में बताया।
 दरअसल एक्सपीरियंस जॉन के माध्यम से एक जगह पर बैठे-बैठे  मंदिर परिसर, गर्भ ग्रह एवं मेला क्षेत्र की गतिविधि को महसूस किया जा सकता है।




No comments:

Post a Comment