दुमका 03 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 433
रंग बिरंगे लाइट से सजा है बाबा फौजदारी नाथ का दरबार...
यूँ तो पूरे वर्ष बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में बाबा के भक्तों का आना जाना लगा ही रहता है लेकिन सावन के महीने की बात ही कुछ और है। एक तरफ जहाँ जिला प्रशासन के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है वहीं दूसरी तरफ केसरिया वस्त्र में बाबा के भक्तों के आगमन से ही मेला क्षेत्र स्वर्ग से कम नही लगता।
जिला प्रशासन बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित है। इस वर्ष मेला कई मायनों में पूर्व के वर्षों की अपेक्षा भव्य और आकर्षक नजर आ रहा है। नंदी चैक से लेकर मंदिर प्रांगण तक भव्य रंगीन लाइट तो लगाया गया है साथ ही लगभग सभी रुट लाइन के सभी इलेक्ट्रिक पोल को मोमेंटम झारखंड के तर्ज पर सजाया गया है। इतना ही नही मंदिर प्रांगण को भी बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। साथ ही पूरे मंदिर में छोटे छोटे स्पीकर भी लागये गए।
शिवगंगा के चारो ओर रंग बिरंगी लाइट लागये गए हैं जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।
साथ ही शिवगंगा के एक किनारे पर आस्का लाइट भी लगया गया है जो इमरजेंसी लाइट के तौर पर कार्य कर रहा है।
No comments:
Post a Comment