Friday, 3 August 2018

दुमका 03 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 434
बासुकी अगरबत्ती की खरीदारी कर रहे हैं श्रद्धालु...

पूरे एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला के 7 दिन पूरे हो चुके हैं। श्रद्धालु बड़ी तादाद में बासुकिनाथ धाम पहुँच रहे हैं। बाबा पर जलार्पण करने के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा बाजार भी उपलब्ध है। जहाँ श्रद्धालु खूब खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ बड़ी तादाद में लोग  बाहर से भी आकर अपनी दुकान लगाते हैं। 
इसी क्रम में आजीविका सखी मंडल द्वारा सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गए आवासन केंद्र के बगल में बासुकी अगरबत्ती का स्टॉल भी लगाया गया है। ज्ञात हो कि इन महिलाओं के द्वारा बाबा बासुकिनाथ पर अर्पित बेल पत्र एवं पुष्प से अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। मेला में आने वाले श्रद्धालु बासुकी अगरबत्ती की खूब खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जरमुंडी प्रखंड के बेदिया गांव को गोद लेकर यहाँ के महिलाओं को रोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए अगरबत्ती बनाने के लिए ट्रेनिंग दिलायी एवं उन्हें अगरबत्ती बनाने के कार्य से जोड़ा। उपायुक्त मुकेश कुमार ने इन्हें अगरबत्ती बनाने के लिये आटोमेटिक मशीन उपलब्ध करायी। आज इन महिलाओं की मेहनत रंग ला रही है। जिला प्रशासन द्वारा बासुकी अगरबत्ती का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया है। श्रद्धालु बासुकी अगरबत्ती खरीद कर ही अपने घर को लौट रहे हैं।



No comments:

Post a Comment