दुमका 07 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 458
दिनों दिन गाढ़ा हो रहा है केसरिया रंग...
बासुकिनाथ धाम में 24 घंटे सुनाई देता है बोल बम की गूंज...
श्रावणी मेला के 11 दिन पूरे हो चुके हैं। दिनों दिन केसरिया वस्त्र में आने वाले श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुँच रहे हैं। मंदिर प्रांगण में केसरिया रंग गाढ़ा होता दिखाई दे रहा है। 24 घंटे बोल बम का नारा पूरे बासुकिनाथ धाम में गूंज रहा है। अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं। देश विदेश से श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँच रहे हैं। चाक चैबंद व्यवस्था के बीच महिला एवं पुरुष श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण करते हैं।
श्रावणी मेला का 11 वां दिन भी बासुकिनाथ धाम में देर रात्रि से ही श्रद्धालु शिवगंगा के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र में घूमते दिखाई दे रहे थे। सभी प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी , सूचना सहायता कर्मी अलर्ट मोड में दिखाई दे रहे थे। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करते दिखे। सफाई कर्मी देर रात्रि से ही पूरे मेला क्षेत्र को साफ सफाई करते दिखे, वहीं सूचना सहायता कर्मी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सुबह सवेरे से ही बिछड़ों को मिलाने का कार्य कर रहे थे।
पुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 40 मिनट से श्रद्धालु लगातार हर-हर महादेव के नारे के साथ बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर रहे थे।
’उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ,उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आई ए एस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह सवेरे से ही मेला क्षेत्र में थे उपस्थित’
सुबह सवेरे से ही दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन , प्रशिक्षु आई ए एस शशि प्रकाश मेला क्षेत्र में उपस्थित थे।
उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए अधिकारियों को निदेश दिया जा रहा था। सिंह द्वार पर पहुँचकर उपायुक्त मुकेश कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधि को देखा इसके उपरांत उपायुक्त ने रुट लाइन का निरीक्षण किया एवं रुट लाइन में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मी को अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं पर नजर रखें। कतार में किसी प्रकार का घुसपैठ न हो। अगर किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को दें।
’शिवगंगा स्थित पुलिस ओपी से उपायुक्त मुकेश कुमार ले रहे थे विधि व्यवस्था का जायजा...’
रुट लाइन के निरीक्षण के उपरांत श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने शिवगंगा स्थित पुलिस ओपी से विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालु एक जगह पर खड़े न रहे इसका ध्यान रखा जाए। किसी एक जगह पर श्रद्धालु एकत्रित न हो इसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment