Tuesday, 7 August 2018

दुमका 07 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 459
जनसंवाद के ‘‘सीधा संवाद’’ कार्यक्रम में दुमका जिला के गोपीकान्दर के सुरजूडीह पंचायत के लोगों से बातचीत की गई। सीधा संवाद कार्यक्रम में पंचायत के स्थानीय लोगों ने पंचायत एवं गांव के मुख्य समस्याओं को सामने रखा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है अथवा नहीं। इससे संबंधित भी लोगों से बातचीत की गई। 
181 के माध्यम से समस्याओं/शिकायतों के समाधान के संबंध में भी लोगों में जानकारी ली गई। श्रीमती समेरी हांसदा के वेतन का मामला 2012 से लटका हुआ था। 2013 में मुकदमा जीतने के बावजूद भी उन्हें वेतन नहीं मिल पाया। 
2017 में उन्होंने 181 में मामला दर्ज किया। मात्र तीन महीने में उनका वेतन मिलने लगा। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। 
एक अन्य मामले में शिवम कुमार भगत ने 181 में इन्टर काॅलेज के मूलभूत संरचनाओं से संबंधित मामला दर्ज किया था, जिसपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इन्हें जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। 
ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जनता से ‘‘सीधा संवाद’’ कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार को किसी जिले के सुदूर गांव का चयन कर वहां के लोगों से वीडियो काॅनफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर वहां की समस्याओं को जानने एवं तत्पश्चात दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शुरूआत गोड्डा जिला से किया गया था। दूसरा सीधा संवाद कार्यक्रम सुरजूडीह में आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर सुरजूडीह पंचायत भवन में निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अखतर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, विधायक प्रतिनिधि लखीन्दर मंडल, सुरजूडीह पंचायत की मुख्यिा ज्योतिका टुडू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment