Wednesday, 8 August 2018

दुमका 08 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 462
उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में दो वाटर एटीएम का किया उद्घाटन...

श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सके इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही श्रद्धालुओं के आवासन के लिए निशुल्क टेंट सिटी एवं सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा आवासन केंद्र बनाए गए हैं। इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बासुकीनाथ बस स्टैंड तथा भागलपुर बस स्टैंड के समीप स्थापित वाटर एटीएम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पानी का बोतल वितरित किया। श्रद्धालुओ ने जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष की गयी व्यव्यस्था की खूब प्रशंसा की। बिहार से आये श्रद्धालु ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस वर्ष की व्यवस्था बहुत बढ़िया है। साफ सफाई , पेयजल , रौशनी, आवासन सभी व्यवस्थाये उच्च स्तर की है।
इसके उपरांत उपायुक्त मुकेश कुमार ने दर्शनीया टीकर पहुँच कर सूचना जनसम्पर्क द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए निः शुल्क आवासन केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ विश्राम कर रहे हैं। आवासन केंद्र में साफ सफाई अच्छी ढंग से हो ताकि श्रद्धालु किसी प्रकार की कठनाई न हो। सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं का ख्याल रखें।





No comments:

Post a Comment