Wednesday, 8 August 2018

दुमका 08 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 461
आज केसरिया चादर मे लिपटी वासुकिनाथधाम में सबकी नजर पूर्णिया जिला भवानीपूर से आये कांवरिया पर थी जो भगवान के वेष में ब्रह्मा, कृृष्ण, महेष बन आये हुए थे। महेष के वेष में कांवरिया कृृष कुमार गुप्ता, ब्रम्हा के वेष में प्रदीप कुमार गुप्ता, कृृष्ण के वेष में आनंद कुमार सोनकार थे।
पूरा मेला क्षेत्र में साक्षात भगवान की उपस्थिति महसूस कर रहा था। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष हमसब भगवान की वेष में ही बाबा बैधानाथधाम एवं बाबा वासुकिनाथधाम में जलार्पण करते है। उन्होंने बताया कि भगवान के वेष में श्रावणी मेला के दौरान आने से यहा हमारे साथ आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को एक नयी ऊर्जा मिलती है एवं श्रद्धालुु पूरे मार्ग यह महसूस करते है कि बाबा हमारे साथ है।
शिवजी का वेष धारण किये हुए कृृष कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं पिछले 25 सालों से हर वर्ष इसी तरह देवघर एवं वासुकिनाथ में जलार्पण करने आता हुँ। उन्होंने बताया कि हर वर्ष बाबा मुझे बुलाते है और मैं पूरे परिवार के साथ बैधनाथधाम एवं वासुकिनाथधाम के लिए निकल पड़ता हुँ। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हम 20 लोग बाबा को जलार्पण करने आये है।
उन्होंने बताया कि पिछले 25 सालों से मैं यहा आ रहा हुँ लेकिन इस वर्ष की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की स्वच्छता अभियान यहां देखने को मिली। उनके साथ आये सभी 20 लोगों ने जिला प्रशासन की व्यवस्था को देखकर अनेकांत शुभकामनायें दी।


No comments:

Post a Comment