दुमका 09 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 468
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर पेंशनरों से संबंधित समस्याओं पर कोषागार पदाधिकारी, दुमका के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैंक के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पेंशनर से संबंधित निम्न समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु बैंक अधिकारियों को निदेश दिये गये। कोषागार से पी0पी0ओ0 स्थानान्तरण के पश्चात बैंक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशनर को पेंशन भुगतान सुनिश्चित करना। पी0पी0ओ0 का डिसबर्सल पोर्सन नहीं रहने की स्थिती में कोषागार पदाधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित छाया प्रति के आधार पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करना। बहुत पुराने पारिवारिक पेंशन की स्थिति में बिना मृत्यु प्रमाण पत्र लिये भुगतान सुनिश्चित करना। किसी भी तरह के कागजात अप्राप्त रहने की स्थिति में कोषागार से त्वरित पत्राचार सुनिश्चित करना। किसी तरह की आपत्ति की स्थिति में पी0पी0ओ0 कोषागार कार्यालय को तुरन्त वापसी सुनिश्चित करना। किसी तरह की बढ़ोतरी यथा महगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता या अस्सी वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन जोड़कर त्वरित भुगतान सुनिश्चित करना आदि।एसबीआई मुख्य शाखा के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.06.2018 तक जितने पी0पी0ओ0 कोषागार कार्यालय द्वारा प्रेषित किया गया उसका भुगतान बैंक द्वारा कर दिया गया है। पेशंन से संबंधित सभी कार्य अविलम्ब निष्पादित किया जा रहा है। इलाहाबाद बैंक द्वारा मिलिट्री पेंशनर का पेंशन का पी0पी0ओ0 अविलंब वापस कर देने की बात कही गयी। अन्य सभी मामलों में बैंक द्वारा आश्वासन दिया गया कि त्वरित गति से कारवाई की जायगी। सीपीपीसी एसबीआई पटना से मृत्यु प्रमाण पत्र मांगे जाने के बिन्दु पर कोषागार पदाधिकारी स्तर से एक पत्र उन्हें दिया जायगा यह निर्णय लिया गया।
बैठक में पंकज नारायण कोषागार पदाधिकारी दुमका, रविभूषण सिन्हा पेंशन इनचार्ज एसबीआई मुख्य शाखा, दुमका, बीणा मरांडी सर्विस मैनेजर एसबीआई एएमवाई दुधानी दुमका, राजकुमार परिहस्त, आॅफिसर इलाहाबाद बैंक, दुमका, अमित कुमार, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, दुमका, विश्वनाथ गोप, सिनीयर शाखा प्रबंधक बैंक आॅफ बड़ोदा, दुमका, राजीव रंजन मिश्रा प्रधान लेखापाल कोषागार कार्यालय, दुमका तथा कोषागार कार्यालय के सभी लिपिकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment