दुमका 09 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 469
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ नगर पर्षद अध्यक्षा श्वेता झा के द्वारा $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दुमका जिले में लक्षित बच्चों की संख्या लगभग 495618 है। इन बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जायेगी। कृमि की दवा खिलाने से बच्चों में अनिमिया से बचाव होता है तथा यह दवा बौद्धिक एवं शारिरिक विकास में लाभप्रद होता है। 10 अगस्त 2018 को कृमि मुक्ति दिवस एवं 17 अगस्त 2018 को मौपअप दिवस निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई एवं भोजन से पहले एवं शौच के बाद हाथ की अच्छी तरह से सफाई के लाभ से बच्चों को अवगता कराया गया।
इस अवसर पर नगर पर्षद अध्यक्षा श्वेता झा, डाॅ0 अनन्त कुमा झा सिविल सर्जन दुमका, करूणा कुमारी प्रधानाध्यापक $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका तथा बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment