Friday 10 August 2018

दुमका 10 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 474
रात हो या दिन सफाई कर्मचारी अनवरत अपने कार्य को अंजाम देते है...

बाबा फौजदारी नाथ की नगरी के रुप में पूरे देश के मानचित्र पर अपनी पहचान रखने वाले बासुकिनाथ धाम स्वच्छ भारत स्वच्छ झारखंड की परिकल्पना को अंगिभूत करते हुए, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा पाठ का अद्भुत वातावरण मुहैया कर रहा है। उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर पूरे बासुकिनाथ धाम में स्वच्छता का खास ख्याल रखा जा रहा है। रात हो या दिन सफाई कर्मचारी अनवरत अपने काम को अंजाम देते हुए पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे है। श्रद्धालुओं ने बाबा की नगरी में साफ सफाई की व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के कार्य की प्रशंसा की है। श्रावणी मेला में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते है। बिहार के सीवान की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु ने बासुकिनाथ में साफ सफाई को लेकर कहा कि ई बार के व्यवस्था बड़ा निमन बा गंदगी ना रहीं त पूजा पाठ में ज्यादा मन लागी, बड़ा अच्छा लागल यहां के व्यवस्था देख कर। श्रावणी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा-असुविधा पर जिला प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है।



No comments:

Post a Comment