दुमका 11 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 475
आवासन केंद्र में दूर होती है श्रद्धालुओं की थकान...
बाबा पर जलार्पण के बाद पांव हो जाते है शिथिल...
मासव्यापी श्रावणी मेला का 15 दिन पूरा हो चुका है। बाबा फौजदारी नाथ की नगरी में श्रद्धालु के आगमन होते ही जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि श्रद्धालु पूरे आस्था के साथ अपने आराध्य की पूजा कर सके।
श्रद्धालु एक लंबी यात्रा के उपरांत बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करते हैं। श्रद्धालु बताते हैं कि पूरे उत्साह के साथ बाबा पर जलार्पण पीकर जलार्पण करते हैं लेकिन जलार्पण करने के बाद पांव पूरी तरह शिथिल हो जाते हैं। एक कदम चलना कठिन हो जाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा आवासन केंद्र बनाए गए है। ये सभी आवासन केंद्र को पूरी तरह से रौशनी युक्त एवं हवादार बनाया गया है। आवासन केंद्रों में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है। सीसीटीवी कैमरे भी लागये गए हैं ताकि सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके। सूचना सहायता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठनाई न हो। इतना ही नही सभी आवासन केंद्र में सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए है। रेड कार्पेट पर श्रद्धालु आवासन केंद्र पहुँच कर विश्राम करते हैं और अपनी थकान मिटाते हैं। श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की खूब प्रशंसा करते हैं।
No comments:
Post a Comment