Saturday 11 August 2018

दुमका 11 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 480
मयूराक्षी कला मंच की प्रस्तुति श्रद्धालुओ का आता है पसंद...

पूरे एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा मयूराक्षी कला मंच बनाया गया है। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक से बढ़कर एक कलाकारों के द्वारा भक्ति गीतों , एवम नृत्य की प्रस्तुति श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए की जाती है। श्रद्धालु भक्ति गीतों पर खूब झूमते हैं तथा कई इन प्रस्तुतियों को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड भी करते नजर आते हैं।
इस वर्ष मयूराक्षी कला मंच को भव्य बनाया गया है तथा वृहद बनाया गया है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां पहुँचते हैं एवम खूब झूमते हैं।
दो पाली में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है प्रथम पाली के कार्यक्रम का आयोजन जेटीडीसी द्वरा किया जा रहा है जिसमे जेटीडीसी द्वारा चयनित कलाकार अपनी प्रस्तुति देर है हैं वहीं दूसरी पाली में सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं जहां स्थानीय कलाकार द्वारा अपनी प्रस्तुति दी रहे हैं।




No comments:

Post a Comment