दुमका 11 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 481
एडीजी ने किया मेला क्षेत्र का भ्रमण...
बाबा फौजदारी नाथ धाम पहुँचकर एडीजी नीरज सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ एडीजी ने पुरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण किया और अधिकारीयों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। बासुकीनाथ में श्राद्धलुओं की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। मेला क्षेत्र और बासुकीनाथ धाम के बाहरी इलाकों में भी सुरक्षा बल के जवान दिन रात श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तत्पर है... एडीजी नीरज सिन्हा ने कहा कि सरकर और जिला प्रशाशन श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता जिससे वे किसी बात की परवाह किये बिना अपने आराध्य का भक्तिमय माहौल में जलार्पण कर सकें। उन्होंने कहा कि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं से हमारा व्यवहार अच्छा हो। जिससे यहाँ पहुचने वाले श्रद्धालु एक अच्छा मेसेज लेकर जाये। उन्होंने कहा की हमारी कोशिश है की जो भी श्रद्धालु यहाँ आ रहे हैं वो बार बार यहाँ आएं और यह हमारी व्यव्यस्था और हमारा व्यवहार पर निर्भर करता है।
इसके उपरांत उन्होंने शीघ्र दर्शनम कूपन कटाकर बाबा की पूजा अर्चना भी की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment