Monday, 13 August 2018

दुमका 13 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 498
13 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण...

बासुकीनाथ धाम स्थित फौजदारी बाबा के दरबार में प्रतिदिन के 4 बजे के आंकड़ों के अनुसार 1357652 लाख श्रद्धालु जलार्पण कर चुके हैं। मास व्यापी श्रावणी मेला में पहुंचने वाले भक्तों की भीढ़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। तीसरी सोमवारी के मौके पर डाक बम पहुंचन वाले भक्तों की ही संख्या 14806 रही। श्रद्धालओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन भी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटा हुआ है। कांवरियों के इस लंबी यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन हर संभव श्रद्धालुओं को जलार्पण में मदद कर रहा है। बासुकीनाथ धाम के चारों ओर सावन के महीने में पूरा इलाका शिव की भक्ती में सराबोर दिखता हैं। बोल बम और बाबा भोले के जयकारों से बासुकीनाथ धाम का पूरा इलाका हर समय जयकारा से गूंजायमान रहता है। सूचना जनसंपर्क विभाग के लगाये गये सूचना केन्द्र के माध्यम से बिछड़ों को अपनों से मिलाने में मदद कर रहा है। वहीं अब तक अस्थायी चिकित्सा शिविरों में कुल 51,985 श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दिया गया। 


No comments:

Post a Comment